Technology
By Khushi Srivastava
Oct 15, 2024
वैसे तो कई कारणों के चलते आपका लैपटॉप खराब हो सकता है, लेकिन ये गलतियां लैपटॉप के खराब होने अहम वजह हो सकती हैं
Source: Pinterest
लंबे समय तक काम करने या धूल से लैपटॉप का तापमान बढ़ सकता है, जिससे हार्डवेयर खराब हो सकता है
डिस्क ड्राइव, RAM या मदरबोर्ड में खराबी आमतौर पर तकनीकी समस्याओं या पुराने सिस्टम के कारण होती है
गलत या अनकंपेटिबल सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन से लैपटॉप धीमा या फ्रीज हो सकता है
अनचाहे सॉफ्टवेयर या वायरस लैपटॉप की परफॉर्मेंस को खराब कर सकते हैं
लगातार चार्जिंग और खराब चार्जर से लैपटॉप की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है
लैपटॉप का सही रखरखाव जरूरी है; समय-समय पर इसे साफ करना चाहिए
लैपटॉप को बंद करते समय दोनों किनारों को पकड़कर बंद करना चाहिए, ताकि हिंज खराब न हो