AUTO

आपकी इन गलतियों के कारण ब्लास्ट हो सकता है Inverter

By Aastha Paswan

Sep, 29, 2024

Source: Google

जहां बिजली खूब कटती है वहां इन्वर्टर जरूरी लगता है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान गर्मी में तेजी से ओवरहीट होते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम में शॉर्ट सर्किट होना आम बात है.

चार्जिंग बताने वाली लाइट खराब हो जाए तो ओवरचार्जिंग का खतरा रहता है.

ओवरचार्जिंग से बैटरी तेजी से गर्म होकर शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

ज्यादा वोल्टेज है तो इन्वर्टर का सर्किट शॉर्ट हो सकता है.

इन्वर्टर की वायरिंग पुरानी हो गई है तो आग लग सकती है.

इन्वर्टर की वायरिंग पुरानी हो गई है तो आग लग सकती है.

किसी भी सामान की लाइफ बढ़ाना है तो साफ-सफाई जरूरी है.