By Ritika
Sep 08, 2024
सोशल मीडिया पर फेमस होने का एक तरीका है, रील बनाना। क्योंकि ये कम सेकंड की होती है, ऐसे में लोगों को बहुत कम समय में एंटरटेंमेंट भी मिल जाता है
ऐसे में जहां मौका मिले लोग वहीं डांस करते हुए, डायलॉग बाजी करते हुए रील बनाना शुरु कर देते हैं। लेकिन एक रील बनाने के कारण किसी की जान भी बच सकती है, ऐसा आपने कभी देखा है?
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए अपनी रील बनवा रहा है
वहीं, उसके साइड से एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती हुई नजर आ रही है। धीरे-धीरे ट्रेन की रफ्तार कम होते हुए दिखती है। लेकिन तभी एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से ही उतरने की कोशिश करने लगता है
इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है
@Bhincharpooja
लेकिन यहां गनीमत रही एक वह लड़की रील बनावा रहा था, जिस कारण उसने बुजुर्ग को संभाल लिया, नहीं तो शायद बुजुर्ग ट्रेन और पटरी के बीच में जाकर फंस भी सकता था जिससे उसकी जान भी जा सकती थी
वीडियो को एक्स पर @Bhincharpooja ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है, 'रील्स के चक्कर में बुजुर्ग की जान बच गई'। वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं
वीडियो देख लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जीवन में जब भी मौका मिले सहयोग करते रहिए'