Business

LIC की इस धांसू स्कीम से मिलेंगे 48 लाख रुपये

By Aastha Paswan

July, 30, 2024

Source: Google

LIC हर आय और आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है.

LIC की कई स्कीम आपको सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी देती हैं

LIC एंडोमेंट प्लान 914 में थोड़ा- थोड़ा निवेश कर मोटा फंड बना सकते हैं

LIC एंडोमेंट प्लान 914 रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी है.

जितने साल के लिए पॉलिसी लेंगे, उतने साल तक प्रीमियम भरना होगा.

मिनिमम सम एश्योर्ड ₹1 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है

पॉलिसी के मैच्योरिटी पूरी होने पर ₹48 लाख मिल सकते हैं

इसके लिए 35 साल की अवधि के लिए ₹10लाख का बीमा लेना होगा.

ऐसे में हर माह ₹2079 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.