Viral
By Khushi Srivastava
Sept 06, 2024
दुनिया में यूं तो कई तरह की जॉब्स होती हैं
Source: Pinterest
लेकिन क्या आपने ऐसी जॉब के बारे में सुना है जहां आपको काम करने के नहीं, बल्कि सोने के पैसे मिलते हों
दरअसल स्लीप प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Wakefit ने एक स्लीप इंटर्नशिप ऑफर किया है
इसमें 2 महीने तक सोने के लिए आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं
कंपनी ने बताया कि सेलेक्टेड इंटर्न्स को हर महीने 1 लाख रुपये स्टाइपेंड मिलेगा
स्लीप चैंपियन बनकर जीतने वाले इंटर्न को 10 लाख रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा
जॉब लोकेशन होगा work from bed यानी आपका बिस्तर होगा
कंपनी ने कुछ स्पेशल क्वालिफिकेशन भी डिमांड की है