Viral
तितली
की
उम्र
जान आप हो जाएंगे
हैरान
By- Khushboo Sharma
Aug 20, 2024
Source: Google Images
तितली दिखने में बेहद सुंदर व आकर्षक होती हैं
अपने रंग-बिरंगे पंखों को फैलाकर फूलों का मधुपान करती हैं
तितलियों के साथ खेलना, उन्हें पकड़ना बच्चों को खूब भांता है
तितली इकलौता ऐसा जीव है, जो अपने पैरों से स्वाद लेती है
दुनियाभर में तितलियों की कुल 18500 से अधि प्रजातियां मौजूद हैं
बड़े आकार की तितलियों के पंखों का फैलाव 25 सेंटीमीटर तक हो सकता है
ब्लू मॉर्फी बटरफ्लाई दुनिया की सबसे बड़ी तितली मानी जाती है
लेकिन क्या आप जानते हैं तितली की उम्र कितनी होती है?
दरअसल, तितली की उम्र 15 तक होती है, जो कुछ प्रजातियों में 25 दिन तक भी हो सकती है