Lifestyle
हमेशा रहेंगे
पॉजिटिव
, बस इन
विचारों
को
अपना लें
By Simran Sachdeva
July 25, 2024
यदि जीवन में कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि जहां काम सुई का होता है वहां तलवार काम नहीं आती है
Source : Pexels
बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सिखा कर जाता है
सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है, क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है
सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वाले के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी
यदि आप सोचते हो कि आप कर सकते हो तो यकीन मानिए आप कर सकते हो
आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है
Read next
यादगार ट्रिप
बनाने के लिए
केरल
की इन
जगहों
का करें रुख