Social

Dolphins के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

By Ritika

Aug 08, 2024

डॉल्फिन अपने दिमाग के सिर्फ आधे हिस्से के साथ सोती है

Source-Pexels

डॉल्फिन का जीवन अलग-अलग होता है। लेकिन सामान्य बॉटलनोज डॉल्फिन 20 से 50 साल तक जीवित रह सकती है

डॉल्फिन लगभग 7-8 मील प्रति घंटा की रफ्तार से तैर सकती है

डॉल्फिन के शरीर पर कोई भी बाल नहीं होता है। जो कुछ बाल बॉडी पर होते हैं वह जन्म के तुरंत बाद झड़ जाते हैं

डॉल्फिन इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है लेकिन वह सूंघ नहीं सकती है

दुनियाभर में डॉल्फिन की लगभग 44 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से अधिकतर समुद्र में और कुछ नदियों आदि में पाई जाती हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नर डॉल्फिन को 'Bulls' तो वहीं मादा डॉल्फिन को 'Cow' कहा जाता है

डॉल्फिन लगभग 20 मिनट तक पानी के अंदर रह पाती हैं लेकिन उनको सांस लेने के लिए पानी से ऊपर आना पड़ता है

डॉल्फिन अपनी आवाज और सीटियों से दूसरी डॉल्फिन के साथ बात करती हैं