Travel

Free में आप घूम सकते हैं दिल्ली के ये 8 Places

By- Khushboo Sharma

Aug 08, 2024

इंडिया गेट सुबह से लेकर शाम तक इंडिया गेट पर लोगों का खूब हुजूम देखने को मिलता है। वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर एंट्री बिल्कुल फ्री है

बंगला साहिब बांग्ला साहिब गुरुद्वारा सिखों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। यहां रोज हजारों लोग माथा टेकने आते हैं। यहां पर आप फ्री में लंगर भी खा सकते हैं

लोटस टेंपल दिल्ली की सबसे फेमस जगहों में शामिल, ये मंदिर देखने में एकदम कमल के फूल के समान लगता है। लोटस मंदिर की तुलना ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से भी की जाती है

लोधी गार्डन लोधी एरिया में मौजूद ये गार्डन बड़े एरिया में फैला हुआ है और यहां सुबह शाम लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इस जगह पर सिकंदर लोधी और मोहम्मद शाह की कब्र है, बड़ा गुंबद है और शीशा गुंबद जैसे कई स्मारक हैं

अग्रसेन की बावली ये दिल्ली के कनॉट प्लेस की फेमस जगह है। ये जगह हॉन्टेड प्लेस के रूप में काफी ज्यादा मशहूर है। इस बावड़ी में सीढ़ीनुमा कुएं में करीबन 105 सीढ़ियां हैं

अमेरिकन सेंटर अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो इसके लिए आप अमेरिकन सेंटर जा सकते हैं। यहां आए दिन नई-नई फिल्मों की स्क्रीनिंग होती रहती है

चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के दिल में बसा चांदनी चौक मसालों, गहनों, साड़ियों आदि के लिए काफी लोकप्रिय है। ये दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में आता है

हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हजरत निजामुद्दीन दरगाह है। जहां हर गुरुवार को शाम 4:30 और 6:15 पर कव्वालों की महफिल सजती है

सरिता विहार लाइब्रेरी दिल्ली के सरिता विहार में निःशुल्क लाइब्रेरी है। जहां आप फ्री में पढ़ने के लिए पुस्तक ले सकते हैं