Business

कम पैसों में शुरू कर सकते हैं ये अनोखा बिजनेस

By Aastha Paswan

July, 30, 2024

Source: Google

आज हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. जिसमें आप आसानी से करोड़पति बन सकते है. 

दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस भी कर रहे हैं. भारत में भी बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है 

हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं. साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था

सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है. गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं. बालों की क्वालिटी के हिसाब से दाम तय होता है. कुछ बालों को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खरीदा जाता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता से 90% चीन में बेचे जाते हैं. कहा जाता है कि गुजरात के बालों की सबसे ज्यादा मांग रहती है. इसकी वजह ये है कि वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं

कंघी से झड़े बालों को ट्रांसप्लांट करने, विग बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. झड़े बालों को साफ कर कैमिकल में रखा जाता है

बालों की विग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. माना जाता है कि दुनियाभर में बालों का 22 हजार 500 करोड़ का कुल कारोबार है और हर साल यह बढ़ता जा रहा है

साल 2014 में तिरुपति मंदिर से ही 220 करोड़ के बालों की बिक्री हुई. 2015 में तिरूमाला तिरुपति देवास्थान ने श्रृद्धालुओं के बालों का ई-ऑक्शन कर 74 करोड़ रुपये जुटाए थे