Lifestyle
ऐसे तैयार कर सकते हैं
Hot Chocolate
By Simran Sachdeva
August 16, 2024
हॉट चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले पैन में दूध डालकर इसे उबालें
Source : Pexels
फिर एक छोटे बाउल में कोको पाउडर, पिसी चीनी को मिला लें
इस मिश्रण को उबाल आने तक गर्म करें
इसके बाद आंच धीमी कर दें और इसे 2 से 3 मिनट तक पकाएं
अब गैस को बंद करके इसमें वनीला एक्सट्रैक्ट डालें
अब हॉट चॉकलेट को कप में डालकर इसके ऊपर व्हिप्ड क्रीम डालें
आप अपने हॉट चॉकलेट को चॉकलेट चिप्स से सजा सकते हैं
अब आपका गर्मागर्म हॉट चॉकलेट तैयार है
Read next
फोन से ऐसे बुक करें
Metro
की
Ticket