Business

Amazon App से बुक कर सकते हैं मेट्रो QR टिकट

By Aastha Paswan

Aug, 08, 2024

Source: Google

सबसे पहले AMAZON ऐप को ओपन करना होगा.

अब AMAZON PAY पर क्लिक करने के बाद DAILY TRANSIT में जाएं.

इसके बाद DAILY TRANSIT के तहत DELHI METRO QR TICKET ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.

इसके बाद आप FROM और TO की जगह एंट्री और लास्ट स्टेशन का नाम डालें

अब आपको जितने लोगों के लिए टिकट चाहिए, वह नंबर चुनें

एक बार में मैक्सिमम 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं.

इसके बाद UPI, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग आदि के जरिए पेमेंट पूरा करें.

पेमेंट के बाद आपको फोन पर ही QR कोड वाला टिकट मिल जाएगा.