BOLLYWOOD
तीज में आप भी कैरी कर सकते हैं अदिति रॉव हैदरी की तरह यह ग्रीन ड्रेसेस
By PRAGYA BAJPAI
AUGUST 5, 2024
हर विवाहित स्त्री के लिए तीज का त्यौहार बहुत मायने रखता है, और इस दिन हरा, पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति रॉव हैदरी अपने शानदार एथनिक लुक्स के लिए जानी जाती है
उनके कलेक्शन में एक से एक ग्रीन ऑउटफिट्स है
डार्क ग्रीन कलर के साथ नेवी ब्लू का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है और अदिति की इस ड्रेस में खूबसूरत काम किया गया है
आप अदिति की तरह डार्क ग्रीन और गोल्डन साड़ी भी पहन सकते है, जो की काफी स्टाइलिंग भी लगेगी
बोट नेक लाइन कुर्ते के साथ अदिति ने मैचिंग स्किर्ट पेयर की है जो की काफी अच्छी लग रही है, आप भी कुछ ऐसा पहन सकते है
अनारकली सूट तो हमेशा सुन्दर लगता है आप तीज पर इस तरह का फ्लोरल अनारकली भी पहन सकते है
हरे कलर का जॉर्जेट कुरता तीज पर हल्का और सुन्दर लगता है, अदिति का यह कुरता काफी यूनीक और सुन्दर है
तीज पर ट्रेडिशन के साथ अच्छा दिखना चाहते है तो अदिति के यह लुक्स जरूर फॉलो करे
सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
NEXT STORY