Travel

वाह! इस गांव में नहीं है एक भी सड़क

By Ritika

July 22, 2024

सड़क के बिना हमें कहीं भी जाने की कल्पन नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर हम आपको बताए की दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां एक भी सड़क नहीं है तो?

Source-Pexels Source-Google Images

जाहिर है ये सुनकर आप सोच में पड़ गए होगे लेकिन ये गांव खूबसूरत देश नीदरलैंड में मौजूद है

यहां का ये गांव अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने अनोखेपन के लिए भी मशहूर है

हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड के छोटे से गांव गिथॉर्न गांव के बारे में

बता दें, इस गांव में एक भी सड़क नहीं है, इस कारण यहां का वातावरण काफी शांत रहता है

इस गांव में करीब 3000 लोग रहते हैं और सभी के पास अपनी नाव है, जिससे वह एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं

बता दें, यहां 180 से ज्यादा पुल हैं, जिसका इस्तेमाल एक स्थान से दूसरी स्थान जाने के लिए किया जाता है