VIRAL

Worlds Longest Train Journey: एक ट्रेन की टिकट में 3 देश घूम लीजिए, 7 दिन में पूरा होगा सफर

By PRIYA MISHRA

AUG 02, 2024

भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन डिब्रुगढ़-कन्‍याकुमारी विवेक एक्‍सप्रेस 75 घंटे से ज्‍यादा समय में अपना सफर तय करती है

आज जिस रेल सफर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे पूरा करने में 7 दिन से ज्यादा का वक्त लग जाता है

दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा को पूरा होने में 7 दिन से अधिक का वक्त लग जाता है

एक बार जब यह ट्रेन अपना सफर शुरू करती है तो 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट के बाद ही अपनी मंजिल पर जाकर रुकती है

रूस के मॉस्‍को शहर से नॉर्थ कोरिया के प्‍योंगयांग शहर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को ट्रांस साइबेरियन ट्रेन कहा जाता है

अपने सफर के दौरान यह ट्रेन 142 स्टेशन, 87 शहरों से होते हुए गुजरती है

ट्रांस-साइबेरियन ट्रेन 10214 किलोमीटर की दूरी तय करती है

यह ट्रेन रास्ते में 16 नदियों, पहाड़ों, 87 शहरों, जंगलों, बर्फ के मैदानों से होकर गुजरती है

सफर के दौरान आपको खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का भी भरपूर दीदार करने का मौका मिलेगा

ट्रांस-साइबेरियन रेलवे की शुरुआत 1916 में हुई थी