Viral

कैसे आया Emoji, जाने इसका इतिहास

By Khushi Srivastava

July 17, 2024

सोशल मीडिया पर चैट करते समय हर कोई इमोजी का यूज करता है

Source: Pexels

आज वर्ल्ड इमोजी डे पर जानेंगे कि कब बना इमोजी

दुनिया के सबसे पहले इमोजी को साल 1998 में शिगेताका कुरीता ने बनाया था

शिगेताका कुरीता जापान का रहने वाला है

शिगेताका कुरीता ने लगभग 176 इमोजी बनाए थे

इमोजी की शुरुआत के पीछे की वजह ये थी कि मेल भेजने के लिए 250 शब्द नर्धारित किए गए थे

इमोजी कीबोर्ड की शुरुआत साल 2007 में एप्पल के आईफोन में की गई थी