Viral

World Chocolate Day 2024: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट

By Ritika

July 07, 2024

7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है, ऐसे में आइए इस मौके पर सबसे महंगी चॉकलेट के बारे में जानते हैं 

Source-Pexels Source-Google Images

ला मैडलिन औ ट्रफ ये दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स में से एक हैं, इस चॉकलेट को क्निपश्र्चिल्डट कंपनी बनाती है, ये चॉकलेट 80 से 84 हजार रुपये किलो में मिलती है

चोकोपोलॉजी चॉकलेट ट्रफल डेनमार्क में बनी चोकोपोलॉजी चॉकलेट ट्रफल को कस्टमर के ऑर्डर के बाद बनाया जाता है, ये चॉकलेट वनीला बेस पर बनी हुई है और इसकी कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये है

स्वारोवस्की स्टड्डेड चॉकेलट ये एक लेबनीज चॉकलेट है, इसके हर बॉक्स में 49 चॉकलेट्स होती है, स्वारोवस्की स्टड्डेड चॉकेलट की कीमत लगभग 8 लाख 33 हजार है

फ्रोजन हाउते चॉकलेट इस चॉकलेट ने सबसे महंगी मिठाई के लिए गिनीज रिकॉर्ड में भी जगह बनाई है, ये चॉकलेट 23 कैरेट खाने वाले सोने से बनी होती है, इस चॉकलेट की कीमत 18 लाख  68 हजार रुपये है

ले चॉकलेट बॉक्स ये चॉकलेट बॉक्स साथ में आने वाली ज्वेलरी की वजह से मंहगा होता है, ले चॉकलेट बॉक्स की कीमत लगभग 11 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जाती है