HEALTH

 वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे : खराब लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में भी मरीज बन रहे लोग 

 By  Shubham Kumar

 September 20, 2024

 याददाश्त की कमी से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर भी है, जिसे डिमेंशिया के नाम से भी जाना जाता है।

 इस बीमारी में एक उम्र के बाद व्‍यक्ति की याददाश्त कम होने लगती है। लोग चीजें रखकर अक्‍सर भूल जाते हैं। 

 हर साल 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है।

 खराब लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं। 30 और 40 वर्ष की आयु में इस बीमारी के मामले सामने आना अपने आप में चिंता का विषय हैं।''

मस्तिष्क में खराब प्रोटीन जमा होने से यह समस्या होती है। अल्जाइमर में देखे जाने वाले दो हॉलमार्क प्रोटीन जमाव एमिलॉयड प्लेक और टाऊ टेंगल्स हैं

 खराब लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं। 30 और 40 वर्ष की आयु में इस बीमारी के मामले सामने आना अपने आप में चिंता का विषय हैं।