Viral
Union Budget
से जुड़े वो
शब्द
जिन्हें जानना है जरुरी
By Khushi Srivastava
July 23, 2024
बजट अनुमान (BUDGET ESTIMATES)
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए किसी मंत्रालय या योजना के लिए बजट में आवंटित धनराशि
Source: Pexels
राजकोषीय घाटा (FISCAL DEFICIT)
सरकार के कुल व्यय और उसकी कुल प्राप्तियों (उधार को छोड़कर) के बीच का अंतर
संचित निधि (CONSOLIDATED FUNDS)
इसमें सभी सरकारी राजस्व और व्यय शामिल हैं, व्यय के लिए संसद की मूहर आवश्यक है
अप्रत्यक्ष कर (FINANCE BILL)
वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए जाने वाले कर, जैसे जीएसटी और सीमा शुल्क, का भुगतान अंततः उपभोक्ता द्वारा किया जाता है
मुद्रा स्फीति (INFLATION)
वह दर जिस पर वस्तुओं, सेवाओं और वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं
वस्तु एवं सेवा कर (GOODS AND SERVICE TAX) (GST)
वस्तुओं और सेवाओं के निर्माण, बिक्री और उपभोग पर एक व्यापक अप्रत्यक्ष कर
Budget 2024
में क्या-क्या हुआ
सस्ता?
Read Next