By Ritika
Oct 10, 2024
करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चंद्रमा को देखकर की उपवास खोलती हैं
Source-Pexels Source-Google Images
इस दिन महिलाएं साज-श्रृंगार करती हैं। लेकिन कुछ गलतियों की वजह से उनका लुक फीका पड़ जाता है। चलिए आज जानते हैं कि करवा चौथ पर तैयार होते हुए किन गलतियों को करने से बचना चाहिए
फाउंडेशन चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को छुपाने का काम करता है। लेकिन कई महिलाएं मेकअप करते हुए बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगा लेती हैं
ये बिल्कुल भी सही नहीं लगता है। इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोने के मुताबिक और सही मात्रा में फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। जिससे आपको नेचुरल लुक मिले
कुछ महिलाएं सुंदर दिखने के चक्कर में ओवर मेकअप कर लेती हैं। जो सही नहीं लगता है। इसलिए मिनिमल मेकअप करें
इसके अलावा अपनी ड्रेस के रंग के साथ ही आईशैडो नेल पेंट और लिपस्टिक का कलर चुनें। इसके अलावा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का चयन करें
ब्लश और हाइलाइटर से मेकअप में चार-चांद लगा जाते हैं। ऐसे में आपको ब्लश हमेशा सही डायरेक्शन में लगाना चाहिए
आईलाइनर का इस्तेमाल करते हुए वाटर प्रूफ आईलाइन का इस्तेमाल करें। लिक्विड की जगह पर काजल पेंसिल या फिर जेल आईलाइनर लगा सकते हैं