By Ritika
June 20, 2024
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल समुद्र किनारे रोमांस कर रहा होता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे
एक्स पर @CollinRugg ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कपल समु्द्र की लहरों के बीच रोमांस करते हुए देखा जा सकता है
वह दोनों खुद में इतने मशगूल थे कि उन्हें अहसास ही नहीं हुआ कि वह जहां खड़े हैं वहां से उनकी जान भी जा सकती है, क्योंकि कुछ देर तो सब सही चलता है लेकिन थोड़ ही देर में समुद्र की लहर का जोरदार झोंका आता है
जो बॉयफ्रेंड के सामने ही गर्लफ्रेंड को अपने साथ बहाकर ले जाता है और एक ही सेंकड में लड़की लहरों के बीच गायब हो जाती है, ये मामला रुस के सोची का है
Video-@CollinRugg
यह घटना रविवार 16 जून को घटी थी, वहीं लड़की के मिलने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, उसकी तालाश जारी है, वीडियो देख यूजर्स ने समुद्र को हल्के में ना लेने की सलाह दी है