Viral

ट्रेन में सीट को लेकर शख्स और महिला के बीच हुई तू तू मैं मैं

By Ritika

Aug 06, 2024

भारतीय रेलवे में सैकड़ों लोग रोजना सफर करते हैं। लोकल ट्रेन में तो लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है लेकिन रिजर्व की हुई सीट पर भी लोग अपना पूरा हक नहीं दिखा पाते हैं

Source-Pexels  Source-X

एक बार फिर सोशल मीडिया पर रेल में सीट को लेकर हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ये वीडियो @gharkekalesh नाम की आईडी ने शेयर किया है

दरअसल, ये महिला शख्स से इसलिए लड़ रही है क्योंकि शख्स ने महिला की 84 साल की मां को बैठने के लिए अपनी रिजर्व सीट पर जगह नहीं दी

वीडियो में महिला चीख चीख कर कह रही है कि बैठा ले बुजुर्ग हैं बैठा ले

लेकिन यहां हैरानी की बात ये हैं कि महिला जनरल टिकट के साथ रिजर्व कोच में घुस जाती है और रिजर्व सीट किए हुए शख्स पर ही चिल्लाने लगती है व सीट लेने की कोशिश करने लगती है, पर शख्स सीट नहीं छोड़ता

वीडियो में महिला, शख्स को धमकी देते हुए नजर आ रही है, महिला कह रही है कि बच्चों और बुजुर्ग का मेरे साथ होना मुझे कुछ करने से रोक रहा है, हाथ बंधे हैं वरना आज तुझे अच्छे से बताती

@gharkekalesh

जिसपर शख्स कहता है कि इतनी फिक्र है बुजुर्गों की तो रिजर्वेशन कराना था। जिसके बाद महिला कहती है कि इंसानियत के नाते बैठा ले, इस पर शख्स कहता है कि मुझमें इंसानियत नहीं है आप आगे जाइए

वीडियो को पोस्ट किए जाने तक कई लोग देख चुके हैं वहीं सभी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई महिला की तरफदारी कर रहा है तो कोई शख्स की

एक यूजर लिखता है, 'लोग अपनी सीट बुक कराते हैं और फिर कोई और व्यक्ति उसपर किसी बुजुर्ग को बैठा देता है'। जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा, 'अगर कोई बुजुर्ग या बच्चा है तो उसे अपनी सीट देना चाहिए'