Viral

भारत के इस राज्य में किराए पर मिलती हैं बीवियां

By Khushi Srivastava

Aug 07, 2024

हमारे समाज में आज भी कई सारी अजीबोगरीब प्रथाएं हैं

Source: Pexels

इनके बारे में सुनकर लगता है कि 21वीं सदी में ऐसी चीजे भी होती हैं

भारत में कई तरह की संस्कृति और सभ्यता है, यहां अलग अलग राज्यों में विविधता पाई जाती है

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां आप बोली लगाकर बीवियां खरीद सकते हैं

जी हां, इसके लिए यहां बतौर एग्रीमेंट होता है कि महिला किसी के साथ कितने दिन तक रहेगी

यह जगह है मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला

यहां कंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा औरतों तक किराए पर दी जाती हैं

यहां के लोग इसे एक स्थानीय प्रथा बताते हैं

इस प्रथा को धड़ीचा प्रथा के नाम से जाना जाता है

इसके चलते सौदा किया जाता है जिसमें खरीददार पुरुष और बिकने वाली महिला के बीच 10 रुपए से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर करार किया जाता है

सौदे की कीमत 15 लाख तक होती है