Technology

इस trick से फोन आने पर सामने वाले को बताएगा Switch Off

By Simran Sachdeva

September 18, 2024

अगर आप भी कभी बिजी या कॉल अटेंड नहीं करना चाहते हैं तो आपका फोन ऑन के बावजूद सामने वाले को स्विच ऑफ बताएगा

Source: Pexels

बस उसके लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा

इसके लिए सबसे पहले अपने कॉल्स सेक्शन में जाएं और फिर सपलीमेंटरी सर्विस पर क्लिक करें

बता दें कि इस ऑप्शन का हर किसी के फोन में अलग-अलग नाम हो सकता है 

इसके बाद कॉल वेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां पर अगर कॉल वेटिंग ऑप्शन इनेबल है तो उसे डिसेबल कर दें

फिर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं और इसे क्लिक करें. इसके बाद वॉयस कॉल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें

अब फॉरवर्ड वेन बिजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वो नंबर डालना है, जिस पर कॉल फॉरवर्ड होगी. ऐसा नंबर डालें जो स्विच ऑफ हो

इसके बाद इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें और अब कॉल आएगा तो आपका नंबर बंद ही आएगा