Tech

इस तकनीक से AC का बिल हो जाएगा आधा!

By Ritika

Aug, 01, 2024

गर्मी से बचने के लिए लोगों को सबसे पहले एसी ही याद आता है। लेकिन एसी को चलाने से बिल भी काफी ज्यादा आता है

Source-pexxels Source-Google Images

लेकिन आपको बता दें कि कुछ डिवाइस का इस्तेमाल करके बिजली बिल को कंट्रोल किया जा सकता है। और कुछ टिप्स से मंथली एसी बिल को आधा किया जा सकता है

एसी लेते समय ध्यान दें कि ध्यान दें कि क्या आपका एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इन्वर्टर बेस्ट एसी कम बिजली की खपत करते हैं

वही इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी की कूलिंग नॉर्मल एसी के मुकाबले ज्यादा होती है

एसी में टाइमर लगाकर सोने से आपका बिल कम आएगा। विडों और स्पिलिट हर तरह के एसी में टाइमर फीचर दिया जाता है। रात में आप 3-4 घंटे एसी चला सकते हैं

एसी लेते वक्त उसकी स्टार रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्टार रेटिंग यह दिखाती है कि आपकी एसी कितनी एनर्जी एफिशिएंट है

मतलब कि अगर एसी की ज्यादा स्टार रेटिंग हैं, तो एसी चलाने पर कम बिजली बिल आएगा। इसलिए एसी की खरीदारी करते हुए उसकी रेटिंग जरूर देखें

एसी को स्टेबलाइजर के साथ चलाना चाहिए। इसके कई फायदे हैं, जैसे एसी में कूलिंग सही मिलती है। साथ ही वोल्टेज कम ज्यादा होने पर भी एसी के खराब होने की दिक्कत नहीं होती है

इसके अलावा स्टेबलाइजर से वोल्टेज कम या ज्यादा होने पर कूलिंग को मेनटेन रखा जाता है और हाई वोल्टेज की वजह से एसी में ब्लॉस्ट की संभावना खत्म हो जाती है