By Ritika
Sep 08, 2024
Amazon Prime Video की एक वेब सीरीज Upload है। इस साइंस फिक्शन सीरीज में लोगों को जिंदा रखने के लिए उनका डिजिटल अवतार तैयार किया जाता है
Source-Pexels Source-Google Images
Upload में डिजिटल अवतार के उनके दोस्त, परिजन बातचीत कर सकते हैं और उन्हें देख भी सकते हैं। ऐसे में उस शख्स को डिजिटल दुनिया में अमर बना दिया जाता है। असल दुनिया में भी ऐसा ही हो रहा है
आज पूरी दुनिया में AI बहुत से सेक्टर में पहुंच गया है। AI की मदद से अब कई रिसर्चर टीम इंसान को डिजिटल दुनिया में अमर बनाने की कोशिश में लगे है। कुछ को सफलता भी मिली
अब मृतक का AI वीडियो मॉडल भी तैयार हो चुका है। इस मॉडल की मदद से उनके दोस्त और करीबी मृतक को देख सकेंगे और उनके बातचीत कर सकेंगे
मृतक लोगों का डिजिटल AI अवतार तैयार करने के पीछे का कारण है कि मृतक के करीबी या उन्हें प्यार करने वाले उनसे बातचीत कर सकें और उनके पास होने की अहससा कर सकें
बीते कुछ साल में दुनियाभर में AI प्रोजेक्ट जारी हैं, जो मरे हुए लोगों को डिजिटली दुनिया में पुनर्जीवित कर रहे हैं
इस AI अवतार में डेटा के लिए उस शख्स के बातचीत का तरीका ईमेल, मैसेज आदि से लिया जाता है। ऐसे में AI उनकी पर्सनैलिटी को एनालाइज करता है
लॉस एंजिल्स बेस्ड AI कंपनी StoryFile एक सर्विस देती है, जिसमें शख्स अपनी मौत से पहले वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। इस वीडियो में वे अपनी मौत के बात क्या कहना चाहते हैं, वो सब रिकॉर्ड किया जाता है
मौत के बाद AI अवतार के रूप में जिंदा रखना, कई लोग इसे गलत मानते हैं तो एक्सपर्ट ने कुछ शर्तों के साथ इसे सही भी बताया है। कई लोग मानते हैं कि शौक जिंदगी का जरूरी हिस्सा है