CRICKET
आखिर क्यों गंभीर को कोच बनाने के लिए चुना 9 जुलाई का दिन, जानिए इस दिन के पीछे की असली सच्चाई
By PRAGYA BAJPAI
JULY 10, 2024
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए हेड कोच का एलान कर दिया गया है,
और सबकी उम्मीद के मुताबिक गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है
काफी दिनों से गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की चर्चा चल रही थी
और अब bcci ने इस पद की ज़िम्मेदारी गौतम गंभीर को 3.5 सालों के लिए सौप दी है
पर सबसे बड़ा सयोंग गौतम गंभीर के नाम का एलान करने की तारीख़ में नज़र आया है
bcci ने 9 जुलाई को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने का एलान किया, आखिर क्या है 9/7 से गंभीर का कनेक्शन
दरअसल 13 साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में गंभीर के नाम के आगे यही 2 नंबर थे
2011 के फाइनल में गंभीर ने 97 रन बनाकर टीम इंडिया को खिताब जिताया था
अब यह एक सयोंग था या सोचा समझा फैसला इसका तोह फिलहाल किसी को कोई अंदाज़ा नहीं
पर भारतीय फैंस को तो गौतम गंभीर से वैसे भी ज्यादा उम्मीदें ही रहेंगी
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
NEXT STORY