Social

क्यों मनाया जाता है World Student's Day?

By Ritika

Oct 15, 2024

देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और शिक्षक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है

Source-Google Images

बता दें कि डॉ. कलाम को साइंस की दुनिया में मिसाइल मैन का नाम मिला, तो राजनीतिक में उनकी पहचान पीपल्स प्रेसिडेंट के तौर पर बनीं

उन्हें शिक्षा और युवा सशक्तिकरण पर जोर देने के लिए भी जाना जाता था

उनके इसी योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल की तरह इस साल भी 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जा रहा है

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 79वें जन्मदिन पर विश्व छात्र दिवस मनाने की शुरुआत साल 2010 में हुई थी

इस दिन छात्रों को प्रेरित करने के लिए स्कूल और कॉलेज में प्रोग्राम, सेमिनार, वर्कशॉप्स और लेक्चर का आयोजन किया जाता है

इस खास दिन का उद्देश्य कलाम साहब के शानदार योगदान को याद करना और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालना है

वहीं, विश्व छात्र दिवस 2024 की थीम की बात करें तो वह है 'छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा' 

इसका उद्देश्य शिक्षा को केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर छात्रों के समग्र विकास पर जोर देना है