Lifestyle

Heels पहनना क्यों है नुकसानदायक?

By Khushi Srivastava

Sept 04, 2024

हील्स पहनने से पीठ में दर्द और सूजन हो सकती है

Source: Pinterest

एड़ी, तलवों और पैर की उंगलियों में तेज दर्द महसूस हो सकता है

घुटनों पर ज्यादा दबाव डालने से ऑस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम बढ़ सकता है

हील्स पीठ को सामान्य से अधिक बाहर की ओर मोड़ देती हैं

असमान सतहों पर चलने से मोच आ सकती है

बार-बार गिरने से हड्डियां फ्रैक्चर हो सकती हैं

पतली हील्स पैरों की नसों में सूजन और रक्त प्रवाह में रुकावट पैदा कर सकती हैं

नसों में सूजन के कारण नसें फट सकती हैं, और कूल्हे की हड्डी पर भी असर पड़ सकता है