Viral
By Khushi Srivastava
Sept 03, 2024
यहां जानिए दुनिया की सबसे खतरनाक नदी के बारे में
Source: Pinterest
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी का नाम शाने-टिम्पिश्का है
यह नदी साउथ अमेरिका के अमेजन बेसिन में बहती है
इस नदी को खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसका पानी बहुत गर्म होता है
इसका पानी 100 डिग्री सेल्सियस तक उबलता है
अगर कोई जीव इस नदी में गिर जाए, तो उसकी तुरंत मौत हो जाएगी
यह नदी 6.4 किलोमीटर लंबी, 82 फीट चौड़ी और लगभग 20 फीट गहरी है
इस नदी की खोज 2011 में एंड्रीज रुजो ने की थी, और इसे दुनिया की इकलौती उबलती नदी भी कहा जाता है