Lifestyle

क्यों लोगों के बीच बढ़ रहा Situationship का चलन?

By Ritika

June 20, 2024

सिचुएशनशिप दो शब्दों से मिलकर बना है, 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप', यह एक ऐसा रिश्ता है जो हालातों के दौरान बनता है

Source-Pexels

आसान भाषा में कहें तो ये रिश्ता रोमांस और शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया जाता है

ये एक ऐसा रिश्ता है जो जरूरत होने पर बनाया जाता है और जरूरत पूरी होने पर तोड़ भी दिया जाता है, बिना बताए

सिचुएशनशिप में किसी तरह का दायरा या फिर पाबंदी नहीं होती हैं, जो अक्सर रिलेशनशिप में देखी जाती है

रिलेशनशिप में जिम्मेदारियां होती है, लेकिन जब एक व्यक्ति किसी अन्य के साथ बिना किसी जिम्मेदारी या पाबंदी के रहना चाहता है तो वह सिचुएशनशिप को चुनता है

बता दें कि 'वन नाइट स्टैंड' और 'फ्रेंड्स विद बेनेफिट'  जैसे शब्ज भी आज कि युवा पीढ़ि ने अपने हिसाब से बनाए हैं