Viral

खारा क्यों होता है समुद्र का पानी?

By Khushi Srivastava

Sept 29, 2024

अक्सर मन में ख्याल आता है की समुद्र में इतना नमक कहां से आया है

Source: Pinterest

अगर समुद्र का सारा नमक निकाल दिया जाए, तो 500 मीटर ऊंची परत बन जाएगी

समुद्र का पानी खारा कैसे हुआ, यह जानना जरूरी है

समुद्र में सबसे ज्यादा नमक नदियों के माध्यम से आता है

नदियों के पानी में मिनरल होते हैं, जो समुद्र में बह जाते हैं

समय के साथ ये मिनरल समुद्र में जमा होते गए

एक और स्रोत tropical fluid है, जो धरती के छिद्रों से आता है

समुद्र के पानी का खारापन लगभग 3.5 प्रतिशत होता है