Social

विजयदशमी के दिन ही क्यों जलाई जाती है रावण की प्रतीमा

By Khushi Srivastava

Oct 05, 2024

क्या आप जानते हैं की रावण को विजयदशमी के दिन ही क्यों जलाया जाता है

Source: Pinterest

रावण दहन का मतलब बुराई पर अच्छाई की विजय है

इसे श्रीराम की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है

रावण दुष्टता और अत्याचार का प्रतीक है, उसे जलाने से समाज में अच्छे मूल्यों को प्रोत्साहित किया जाता है

यह परंपरा रामायण की कथा से जुड़ी है

भगवान राम ने रावण को हराकर माता सीता को मुक्त किया था

रावण दहन के दौरान लोग बुराईयों के खिलाफ एकजुट होते हैं

रावण दहन के माध्यम से बच्चों और युवा पीढ़ी को नैतिक शिक्षा दी जाती है कि बुराई का अंत अवश्य होता है