Viral
By- Khushboo Sharma
July 09, 2024
Source: Google Images
जयपुर को 18 नवंबर 1727 में कछवाहा वंश के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया था
इस शहर की स्थापना सवाई जयसिंह द्वारा होने के कारण इसका नाम जयपुर पड़ा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पिंक सिटी या गुलाबी शहर क्यों कहा जाता है
माना जाता है कि प्रिंस अल्बर्ट ने इस शहर को पिंक सिटी नाम दिया
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स के युवराज अल्बर्ट 1876 में जयपुर आ रहे थे
महाराजा सवाई राम सिंह ने इन दोनों के स्वागत की तैयारियों में शहर को खूबसूरती से सजाया था
स्वागत की तैयारी के दौरान महाराजा सवाई रामसिंह को पूरा शहर एक रंग में रंगने का विचार आया
महाराजा ने अधिकारियों से विचार विमर्श करके पूरे शहर को गुलाबी टेराकोटा रंग से रंग दिया। इसके बाद से ही जयपुर को गुलाबी शहर या पिंक सिटी का नाम मिला