Viral
By Khushi Srivastava
Sept 13, 2024
बनारसी पान का एक पुराना और ऐतिहासिक महत्व है, जो कई पीढ़ियों से बनारस में बनता आ रहा है
Source: Pinterest
इसमें खास पान के पत्ते, चूना, कत्था, और सौंफ जैसी बेहतरीन सामग्री का इस्तेमाल होता है
बनारसी पान का स्वाद बहुत ही खास और अलग होता है, जिसमें मिठास और मसालों का अच्छा मेल होता है
पान के पत्ते, सौंफ, और चूना पाचन सुधारने और ताजगी देने में मदद करते हैं
इसे बनाने की पारंपरिक विधियाँ इसे खास बनाती हैं, जो इसे अन्य पानों से अलग करती हैं
बनारसी पान को सुंदर तरीके से सजाया जाता है, जिससे उसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है
यह पान बहुत प्रसिद्ध है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में पसंद किया जाता है
बनारसी पान खास मौकों और त्योहारों पर भी परोसा जाता है