Viral
क्यों
वापस
नहीं आता
अंतरिक्ष
में जाने वाला
रॉकेट
?
By Simran Sachdeva
August 1, 2024
रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान या सैटेलाइट को स्पेस में भेजा जाता है
Source : Pexels
जिसके बाद अंतरिक्ष यान तो लौट जाता है मगर कभी रॉकेट वापस नहीं आता
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है ?
दरअसल अपनी मंजिल तक पहुंचते हुए सैटेलाइट रॉकेट से अलग हो जाता है
जिसमें रॉकेट का सिर्फ एक टुकड़ा ही मंजिल तक पहुंचता है
स्पेस में जाकर रॉकेट के ये हिस्से कचरा बन जाते हैं जो पृथ्वी के वायुमंडल में गिरते समय जलकर नष्ट हो जाते हैं
यहीं कारण है कि अंतरिक्ष में जाने वाला रॉकेट कभी लौटता नहीं है
बता दें कि रॉकट का लॉन्च होना न्यूटन के गति के तीसरे नियम को दर्शाता है
Read next
Type C चार्जर
कहीं आपके
मोबाइल
को तो नहीं कर रहा खराब !