Viral
बारिश
होने पर
क्यों
चमकती
है
बिजली
?
By Simran Sachdeva
July 10, 2024
आपने कई बार देखा होगा कि बरसात के मौसम में बिजली चमकने लगती है
Source : Pexels
ऐसी परिस्थिति में बिजली गिरने का भी खतरा मंडराने लगता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश होने पर बिजली चमकती क्यों है?
बिजली चमकने का कारण पहली बार बैंजामिल फ्रैंकलिन ने साल 1872 में बताया था
बादलों में पानी के छोटे-छोटे कण होते हैं, जो हवा की रगड़ से चार्ज हो जाते हैं
जिसमें से कुछ कण पॉजिटिव चार्ज होते हैं और कुछ कण निगेटिव चार्ज होते हैं
जैसे ही अपोजिट चार्ज वाले कण आपस में टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है
इसी वजह से बारिश होने पर आसमान में बिजली चमकती है
Read next
ब्रेन हेल्थ
के लिए
डाइट
में
शामिल
करें ये
चीजें