Health

महिलाओं को क्यों होती है PCOS की समस्या

By Khushi Srivastava

Sept 18, 2024

कुछ महिलाओं को PCOS यानी irregular menstrual periods और मोटापे की समस्या होती है

Source: Pinterest

दरअसल शरीर में एण्ड्रोजेन हार्मोन के बढ़ने से फर्टीलिटी में बाधा आती है

ऐसा अक्सर खराब खान-पान, तनाव, और कम शारीरिक गतिविधि के कारण होता है

ज्यादा वजन होने से भी हार्मोनल असंतुलन बढ़ सकता है

ऐसे में इसे सही करने के लिए फल, सब्जियाँ, और साबुत अनाज खाएं। शुगर और जंक फूड से दूर रहें

नियमित रूप से व्यायाम करें, जैसे चलना, योग, या कार्डियो, जिससे वजन कम हो सके

ध्यान और योग से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं

अपनी समस्या के लिए डॉक्टर से परामर्श करें