Viral

हमें क्यों पड़ती है Sunscreen की जरूरत?

By Khushi Srivastava

July 15, 2024

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्किन का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है ऐसे में हमें रोज सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है

Source: Pexels

हम सनस्क्रीन लगाते हैं तो ये ये हमारी स्किन के उपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है ये हमारी स्किन को यूवी रेज से बचा लेती है, आइए जानते हैं इसके फायदें,

सनबर्न और टैनिंग से बचाव

हाइफरपिग्मेंटेशन से राहत

स्किन हाइड्रेटेडशन

स्किन कैंसर से बचाव

एक्ने मार्क्स कम करने में असरदार

फाइन लाइंस और एजिंग को कम होती है