Viral

क्यों रात 12 बजे के बाद हावड़ा ब्रिज पर नहीं चलती ट्रेन?

By Ritika

Sep 17, 2024

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जब भी लोग इस यहां घूमने जाते हैं तो इस ब्रिज का दीदार जरूर करते हैं

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन हावड़ा ब्रिज को लेकर कहा जाता है कि ये रात के 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाता है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है 

हावड़ा ब्रिज कोलकाता के हुगली नदी पर बना हुआ सुंदर ब्रिज है। इसकी खूबसूरती दुनिया भर में मशहूर है

साल 1874 में हावड़ा ब्रिज का निर्माण सर ब्रैडफोर्ड लेसली द्वारा किया गया है। उस समय यह पुल 22 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था

हावड़ा ब्रिज को दो खंभों पर खड़ा किया गया है। जिनकी ऊंचाई 280 फीट है। इन दोनों खंभे के बीच की दूरी करीब डेढ़ हजार फीट है

लेकिन हावड़ा ब्रिज को रात 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाता है। इस समय यहां ट्रेन, कार और नाव पर रोक लगा दी जाती है। क्योंकि रात को इस ब्रिज के गिरने का खतरा बना रहता है

कहा जाता है कि हावड़ा ब्रिज को बनाने वाले इंजीनियर ने कहा था कि ये ब्रिज रात को 12 बजे ही गिरेगा। ये बात पूरे देशभर में फैल गई थी

हावड़ा ब्रिज को इस्तेमाल रोजाना लाखों लोग एक किनारे से दूसरे किनारे पहुंचने के लिए करते हैं ताकि वह नदी पार कर सकें

जब ये पुल बनाया गया था तब ये तीसरा सबसे लंबा कैंटीलीवर पुल था

हावड़ा ब्रिज को रात 12 बजे कुछ समय के लिए इस वजह से बंद कर दिया जाता है क्योंकि इस समय नदी में उतार चढ़ाव ज्यादा होता है