Viral

सपने क्यों देखते हैं लोग?

By Khushi Srivastava

July 29, 2024

साइंस की माने तो सपने हमारे मस्तिष्क को तनाव और भावनाओं को समझने में मदद करते हैं

Source: Pexels

जब हम किसी चीज के बारे में बहुत सोच लेते हैं, तो वो हमारे सपनों में भी आती है

सपने दिमाग के लिए 'भावनात्मक डिटॉक्सिफिकेशन' का काम करते हैं

हर सपने में कुछ न कुछ संकेत छिपा होता है

कई बार तो अजीबोगरीब सपने का आते हैं और हम उन्हें याद भी रखते हैं

सपने में बार-बार किसी एक इंसान को देखना, हमारी भावनाओं का बहुत हद तक असर डाल सकता है

सपनों की व्याख्या धर्म और शास्त्रों में अलग-अलग तरीके से की गई है

लेकिन विज्ञान के अनुसार, सपने हमारे मन की गहराईयों को दर्शाते हैं