By Ritika
Oct 13, 2024
Source-Pexels
बता दें कि गुस्सा आने पर शरीर रिएक्शन के तौर पर एड्रेनालाइन हार्मोन रिलीज करता है। ये हार्मोन शरीर की उस सिचुएशन से निकलने के लिए हमें तैयार करता है
एड्रेनालाइन के समय हमारा शरीर कांपने लगता है और हाथों में भी झटके लगते हैं। जिस वजह से हाथ और पैर कांपते है
गुस्से के समय व्यक्ति की मांसपेशियों में भी तनाव आ जाता है। ये भी हाथ-पैर और शरीर के कांपने का एक कारण है
गुस्सा आने पर दिल की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं, ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर देती हैं। इसकी वजह से भी हाथ और शरीर कांपने लगते है
हार्ट बीट बढ़ना शरीर को उत्तेजित करने का काम करता है, जिस कारण आप शरीर पर अपना कंट्रोल खो सकते हैं
गुस्सा अक्सर हमें तनाव और चिंता देता है। इसके कारण हम चिड़चिड़ापन हो जाता है। ऐसी कंडीशन में भी शरीर या हाथ-पैर कांपने लगते हैं
बता दें कि शरीर या हाथ-पैर कांपने का एक कारण मानसिक और शारीरिक थकानन भी हो सकता है