Social

Astronaut क्यों सफेद रंग का सूट ही पहनते हैं?

By Ritika

Sep 23, 2024

अंतरिक्ष यात्रियों को आपने जब भी फिल्मों या टीवी पर देखा होगा तो नोटिस किया होगा कि वह ज्यादातर सफेद रंग का सूट पहन कर स्पेस जाते हैं

Source-Google Images

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये सूट सफेद रंग का ही क्यों होता और अन्य रंग का क्यों नहीं? आइए इसका जवाब जानते हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस के तापमान में भारी असमानता है, कहीं पर ज्यादा ठंड तो कहीं पर कम

सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है जिसका तापमान 243 डिग्री से ज्यादा रहता है

वहीं सौरमंडल का सबसे ठंडा प्लेनेट यूरनेस है, जहां न्यूनतम तापमान -224 डिग्री सेल्सियस है

ऐसे में सफेद रंग एस्ट्रोनॉट्स को बहुत गर्मी से बचाता है। सफेद रंग सूरज की तेज किरणों को सबसे तेजी से परावर्तित करता है

रिपोर्ट के मुताबिक, सफेद रंग पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है, जो स्किन के लिए काफी हानिकारक होती है

अंतरिक्ष में अंधेरा रहता है, सफेद सूट में एस्ट्रोनॉट्स अच्छे से देख सकते हैं