Viral

समुद्र के ऊपर से क्यों उड़ते हैं हवाई जहाज?

By Khushi Srivastava

July 16, 2024

लोग हवाई जहाज से सफर तो करते हैं, लेकिन बहुत सारी बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में पता नहीं होता

Source: Pexels

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज को समुद्र के ऊपर से क्यों ले जाया जाता है ?

जब भी लंबी फ्लाइट होती है तो उड़ान का रास्ता बदल दिया जाता है और उसे समुद्र के ऊपर ले जाया जाता है

सुरक्षा और विमान की दक्षता की वजह से ऐसा किया जाता है, विमान अक्सर "ग्रेट सर्कल" रास्ते से चलाए जाते हैं

समुद्र के ऊपर से गुजरने से यह दूरी कम हो जाती है