Viral

गोल आकार में ही क्यों होता है Tyre?  

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

किसी भी वाहन या फिर खिसकाने वाली कोई चीज के पहिए गोल आकार के होते हैं

Source: Pexels

ऐसे में आपने कभी सोचा है कि केवल गोल आकार के ही टायर क्यों होते हैं

दरअसल, किसी सतह पर लुढ़कती हुई वस्तु के घूमने के प्रतिरोध के लिए बल की जरूरत रहती है 

विज्ञान के अनुसार, इस बल को रोलिंग घर्षण के रूप में जाना जाता है

ऐसे में घर्षण बल को कम करने के लिए पहिए को गोल बनाया जाता है

बता दें कि पहिए का पहले स्तर पर तथाकथित मिलान होता है. इसके जरिए असंतुलन जैसे मापदंडों को कम करना होता है

इसके अलावा, इन्हें इसलिए भी गोल बनाया जाता है क्योंकि रोलिंग घर्षण स्लाइडिंग घर्षण से बेहतर होता है

वहीं, टायर का अगर कोई और आकार होता तो वाहन की आवाजाही बेहद कठिन हो जाती