Viral
Escalator
के
किनारे
क्यों लगे होते है
ब्रश
By Ritika
July 11, 2024
मेट्रो, मॉल, रेलवे स्टेशन के साथ ही आपने कई जगह एस्केलेटर के कोने पर ब्रश देखें होंगे
Source-Pexels
कुछ लोग ऑटोमेटिक सीढ़ियों पर लगे इन ब्रश से जूते साफ करने के लगते हैं
लेकिन एस्केलेटर में लगे ये ब्रश आपकी सेफ्टी के लिए होते है
ये ब्रश साइड और वॉल के बीच में मौजूद छोटे गैप को छिपाने का काम करते हैं
क्योंकि अगर इसमें किसी बच्चे या महिला का कोई कपड़ा फंस जाए तो जान भी जा सकती हैं
एस्केलेटर में अगर कोई भी सामान फंस जाए तो वो उस शख्स को बहुत तेजी से खींचता है
Next Story
दुनिया की ऐसी
नदियां
, जिन्हें देखकर
चकित
रह जाते है लोग