By Ritika
Aug, 01, 2024
Source-pexels
इसलिए विवाहित पुरुषों को अपनी पत्नी के रूप में इमोशनल सपोर्ट मिल जाता है। स्टडी के अनुसार, सिंगल मैन्स की तुलना में मैरिड मैन ज्यादा हेल्दी और खुश रहते हैं
शादी के बंधन में बंध चुका पुरुष रिस्क लेने से थोड़ा डरता है, क्योंकि उसके पास परिवार की जिम्मेदारियां होती है। वहीं सिंगल पुरुषों में ये आम है
सिंगल महिलाएं अपनी आजादी को ज्यादा जरूरी समझती है। इसलिए सिंगल वुमन अपनी लाइफ में ज्यादा खुश रहती है
कई महिलाएं बिल्कुल नहीं चाहती कि वह उन स्ट्रेस लें या ऐसे हालातों से गुजरे। इसलिए वह सिंगल रहना ही पसंद करती है