Lifestyle

सिंगल वुमन और मैरिड मैन क्यों रहते हैं सबसे ज्यादा खुश?

By Ritika

Aug, 01, 2024

एक रिपोर्ट के मुताबिक शादीशुदा पुरुष और सिंगल महिलाएं अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं

Source-pexels

कई स्टडी में इस बारे में बताया गया है कि पुरुष जो शादीशुदा जीवन में होते हैं और महिलाएं जो सिंगल होती है, काफी खुश रहते हैं

आइए जानते हैं रिपोर्ट में क्यों ऐसा कहा गया है

पुरुष अपने जीवन में ऐसे संबंधों की तलाश करते हैं, जिनके साथ वह अपना सुख-दुख साझा कर सकें

इसलिए विवाहित पुरुषों को अपनी पत्नी के रूप में इमोशनल सपोर्ट मिल जाता है। स्टडी के अनुसार, सिंगल मैन्स की तुलना में मैरिड मैन ज्यादा हेल्दी और खुश रहते हैं

शादी के बंधन में बंध चुका पुरुष रिस्क लेने से थोड़ा डरता है, क्योंकि उसके पास परिवार की जिम्मेदारियां होती है। वहीं सिंगल पुरुषों में ये आम है

सिंगल महिलाएं अपनी आजादी को ज्यादा जरूरी समझती है।  इसलिए सिंगल वुमन अपनी लाइफ में ज्यादा खुश रहती है 

कई महिलाएं बिल्कुल नहीं चाहती कि वह उन स्ट्रेस लें या ऐसे हालातों से गुजरे। इसलिए वह सिंगल रहना ही पसंद करती है