Social

क्यों आलू को फ्रिज में नहीं रखा जाता?

By Ritika

July 21, 2024

जब भी आलू और अन्य सब्जियों को साथ में खरीदा जाता है तो आपने ध्यान दिया होगा कि बाकी सब्जियों को फ्रिज में रखा जाता है जबकि आलू को खुली जगह पर रखा जाता है

Source-Pexels

हालांकि कई लोग आलुओं को खास गर्मी और बारिश के मौसम में फ्रिज के अंदर रखते हैं

सवाल अब ये आता है कि आलू को फ्रिज में रखना चाहिए या फिर बाहर खुले में

आलू में अच्छी मात्रा में स्टार्च होता है और ये स्टार्च 3 डिग्री से कम तापमान में शुगर में बदल जाता है

फ्रिज में रखे आलू जब गर्म तापमान में पकाए जाते हैं तो इससे एक्रेलमाइड बढ़ जाता है, जिससे बीमार होने का खतरा बना रहता है

आसान भाषा में बताए तो जब आलू मीठे होने लगते हैं तो आलू न तो न तो सेहत के लिए अच्छे हैं और न ही स्वाद में

इसलिए आलू को हमेशा डार्क हवादार और घर के तापमान में ही रखना चाहिए न की फ्रिज में

वहीं आलुओं को फ्रिज में एयर टाइट कंटेनर में ही रखना चाहिए खुले में नहीं। इसके अलावा आलू की सब्जी भी एयर टाइट कंटेनर में रखना सही रहता है

वहीं आप जब भी उबले हुए आलुओं को पकाएं, तो उसमें थोड़ा सा दूध या मक्खन डालकर और उसे मैश करें। इससे आलुओं को स्वाद और भी बढ़ जाता है