Viral
फ्राई आलू
को क्यों कहा जाता है
French Fries
By- Khushboo Sharma
Aug 23, 2024
भारतीय लोगों को चटपटा खाना काफी पंसद आता है
ऐसे में यहां के लोग आलू से बने French Fries को खाना खूब पसंद करते हैं
आलू से बने इस स्नैक्स में मसाले लगे होते हैं, जो चटपटा स्वाद देते हैं
लेकिन आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि आलू से बने इस स्नैक्स को आखिर French Fries क्यों कहा जाता है
दरअसल, इसकी शुरुआत अमेरिका से मानी जाती है। 17वीं शाताब्दी में यह यूरोप और फिर फ्रांस में भी ये काफी फेमस हुआ
French Fries को पहले 'पोम दे तेर फ्रिट' कहा जाता था, जिसका मतलब फ्राइड पोटैटो होता है
इस फ्राई आलू का नाम French Fries पहले वर्ल्ड वार के समय फेमस हुआ था
उस समय अमेरिकी सैनिकों द्वारा इसे ये नाम दिया दिया था
अभिनेत्री Rekha के Talent को खूबसूरती से दर्शाती है ये फिल्में
NEXT STORY