किस वजह से विश्नोई गैंग ने सिंगर AP Dhillon के घर करवाई फायरिंग ? 

 September 02, 2024

 By Shubham Kumar

  AP ढिल्लों के घर कनाडा के वैंकुवर में तकरीबन 1 अगस्त को गोलीबारी की घटना सामने आयी

इस घटना का वीडियो सामने आया जिसमें एक हथियारबंद अपराधी ताबड़तोड़ गोली बरसा रहा

 इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने लेते हुए सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश लिखा

AP Dhillon पर यह हमला Salman Khan के साथ 'ओल्ड मनी'  म्यूजिक वीडियो को लेकर किया गया है

 AP Dhillon और सलमान खान के 'ओल्ड मनी' सॉन्ग पर तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख व्यूज मिलें हैं  

इससे सलमान खान 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास के बाहर बाइक पर सवार दो लोगों ने  गोलियां चलाई थी